Balrampur News: अगले सत्र से इतने सीटों पर बलरामपुर मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी पढ़ाई

बलरामपुर जिले में बनकर तैयार स्व० अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस की 100 सीटों पर पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। जल्द ही मान्यता के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) में आवेदन किया जाएगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: 50 एकड़ में विकसित किया जाएगा शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर, जल्द ही शुरू होगी भूमि खरीदने की प्रक्रिया



इसी तरह गाजियाबाद में एम्स की स्थापना के लिए जमीन तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन दोनों कार्यों को पूरा करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव और चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक को जिम्मेदारी सौंपी गई है।


बलरामपुर जिले में केजीएमयू का सेटेलाइट सेंटर बनाया गया है। यहां के जिला अस्पताल और इस सेंटर को मिलाकर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का दर्जा दे दिया गया है। इसके लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है। भवन में महाविद्यालय संचालन के अनुसार मिली कमियों को भी दुरुस्त कराया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की तैयारी है कि यहां 2025 में एमबीबीएस की 100 सीटों पर पढ़ाई शुरू की जाए। एनएमसी के मानकों के अनुसार यहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है ताकि मान्यता के लिए आवेदन किया जा सके। यहां पर खाली पदों को भरने के लिए पदों की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.