बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के सुदर्शनजोत निबोरिया गांव में मंगलवार की रात पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज सिंह की हत्या और चोरी के मामले में तीसरे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। साथ ही चोरी के जेवरात खरीदने वाले सराफा व्यापारी की भी पुलिस को तलाश है।
यह भी पढ़ें : UP News: गोंडा से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के मामले में रविवार की शाम को जरवा क्षेत्र में मुठभेड़ में पुलिस ने सीतापुर के तंबौर थाने के कोलगढ़ निवासी बच्छराज चौहान को गिरफ्तार किया था। सोमवार को इसी मामले में एक अन्य आरोपी राज कुमार निवासी औरी साईपुर थाना तंबौर सीतापुर को गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में एक और नाम सामने आया है, जो वारदात में शामिल था। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए अलग से टीम का गठन किया है। वहीं, चोरी के जेवरात खरीदने वाले सोनार के लिए भी पुलिस टीम लगाई गई है। एएसपी योगेश कुमार ने बताया कि टीमें काम कर रही हैं। हर मूवमेंट पर काम किया जा रहा है।