बलरामपुर जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के फकीरीडीह के मजरे सहजना निवासी लालजी मौर्य का शव 18 घंटे बाद गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में तुलसीपुर सिरसिया रोड स्थित ईट भट्ठा के निकट खेत में पड़ा मिला है। पास में ही उसकी बाइक भी पड़ी मिली है। अधेड़ के पीठ व पैर में मामूली चोटों के निशान हैं। घटना स्थल के निकट फोरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बड़े भाई की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें : PAN 2.O: QR Code वाला पैन कार्ड, जानिए कैसे बनेगा यह नया पैन कार्ड
46 वर्षीय लालजी मौर्य पुत्र स्व. पन्नालाल बुधवार दोपहर बाद घर से बाहर निकले थे। वह अपनी बाइक से कहीं गए थे। उनके बड़े भाई लल्लन व छोटे भाई बंशीलाल ने देर शाम तक लालजी के घर वापस न लौटने पर काफी खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह तुलसीपुर सिरसिया मार्ग स्थित विनोहनी के पास शंकर सिंह ईट भट्ठे के पीछे लालजी का शव पड़ा मिला। पास में उनकी बाइक पड़ी थी। सुबह लोगों ने शव पड़ा देखकर शोर मचाया। सूचना मिलने पर हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। लोगों ने बताया कि लालजी के पीठ व पैर में मामूली चोट के निशान दिखे हैं। कोई गहरा जख्म नहीं पाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।