Balrampur News: बलरामपुर शहर के विकास के लिए अध्यक्ष ने सीएम से की विशेष बजट की मांग

आकांक्षात्मक जिलों में शामिल बलरामपुर जिले में श्री मां पाटेश्वरी देवी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन की चल रही प्रक्रिया के बीच अब बलरामपुर शहर के विकास की कवायद तेज हो गई है। बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने 22.55 करोड़ के पैकेज की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में किया है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर पुलिस अधीक्षक का सराहनीय कार्य, ट्रक और कार की दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाकर बचाई गई सभी की जान




ये विकास कार्य हैं शामिल 


बलरामपुर जिले से तुलसीपुर जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए शहर के 25 वार्डों में चिन्हित स्थानों पर 16 मीटर के 50 हाईमास्ट लगाया जाना आवश्यक है। इस पर करीब तीन करोड़ 56 लाख रुपये खर्च आने की बात कही गई है। इसके अतिरिक्त विभिन्न मार्गों पर मां पाटेश्वरी देवी तुलसीपुर के जाने वाले रास्ते से संबंधित साइनेज कार्य के लिए 199 लाख रुपये की जरूरत है। वहीं मां पाटेश्वरी देवी तुलसीपुर को जाने वाले मार्ग पर बलरामपुर में स्थित वीर विनय चौराहा, भगवतीगंज चौराहा, पहलवारा चौराहा, काली माई थान चौराहा, उतरौला भगवतीगंज बाईपास चौराहे के सुंदरीकरण के लिए 250 लाख की मांग की है। साथ ही साथ पुलिस लाइन से वीर विनय चौराहे तक रोड के दोनों तरफ सात मीटर आक्टागोनल पोल पर 120 वाट एलईडी स्ट्रीट लाईट एवं तिरंगा लाइट लगाने का कार्य सहित अन्य कार्य के लिए 12.50 करोड़ और पर्यटकों के लिए सोलर वाॅटर एटीएम के लिए दो करोड़ रुपये की मांग की गई है।


पिछले दिनों बलरामपुर जिले के दौरे पर आए सीएम योगी ने जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए भी प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का निर्देश दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.