Balrampur News : जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर की हालत में सुधार, हृदय रोग विभाग में चल रहा इलाज

ललितपुर जेल में हत्या के मामले में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर को तबीयत बिगड़ने पर झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है और अब उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. 




बुधवार यानी 27 नवम्बर को उन्हें आइसीयू से निकालकर हृदय रोग विभाग में भर्ती कराया गया, जहां पर हृदय रोग विशेषज्ञों ने हार्ट में स्टंट भी डाल दिया है. मेडिकल कालेज टीम की निगरानी और जेल प्रशासन की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. पूर्व सांसद की हालत अब खतरे से बाहर है और उनकी स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.


यह भी पढ़े : जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती


पूर्व सांसद रिजवान जहीर 28 माह से तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू हत्याकांड में ललितपुर जिला कारागार में बंद है. सोमवार को उनके सीने में अचानक दर्द होने पर ललितपुर जेल प्रशासन उन्हें झांसी मेडिकल कालेज ले गया था. जहां पर उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया था. मंगलवार देर शाम तक उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. इसके बाद उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ. चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें कार्डियो वार्ड में भर्ती कराया गया जहाँ उनके हालत में सुधार है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.