बलरामपुर जिले में एक माह पूर्व गला दबाकर ई-रिक्शा की लूट करने वाले को पकड़ने में सीसीटीवी कैमरा पुलिस का मददगार बना। 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की गई। इसके बाद पहचान में आए आरोपी को मंगलवार को पुलिस ने लूटे गए ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: खेत की जुताई करवाते समय रोटावेटर में फंसा किसान, 50 टुकड़ों में मिला शव
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में मंगलवार को ई-रिक्शा की लूट की घटना का खुलासा किया। बताया गया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के मुरलीपुर निवासी शाहिद अली ने देहात कोतवाली में तहरीर दी थी। तहरीर में कहा कि देहात कोतवाली के ग्राम नेवादा के पास छह नवंबर को उनके बेटे तौहीद को गला दबाकर मारा पीटा और ई-रिक्शा लूट ले गए। इस मामले के खुलासे के लिए एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव व सीओ सिटी बृजनंदन राय के पर्यवेक्षण में टीम गठित करके घटना की जांच कराई गई।
कोतवाली देहात थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने आरोपी की तलाश के लिए 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। 18 नवंबर को घुघुलपुर से जोगिया कला जाने वाले मार्ग पर आरोपी जोगिया कला निवासी राहुल यादव को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर ग्राम लिलवा थाना गौरा चौराहा से लूटे गए ई- रिक्शा व घटना में प्रयुक्त गमछा को पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।