Viral News: योजना ऐसी कि रोजाना मिलेंगे 500 रुपये, ऐसे करें अप्लाई

भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए एक से बढ़कर एक योजना लेकर आती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. सरकार की ज्यादातर योजनाएं देश के गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए होती है.




यह भी पढ़ें : Balrampur News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हुई मौत




भारत सरकार ने साल 2023 में भारत सरकार में 18 पारंपारिक व्यापारों से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ देने के लिए और उनके व्यापार को बढ़ाने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शुरू की थी. इस योजना में आर्थिक लाभ के साथ-साथ लाभार्थियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है. ट्रेनिंग के दौरान रोजाना 500 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाता है. इसके बाद ट्रेनिंग पूरी हो जाए तब लाभार्थियों को टूलकिट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके साथ ही जो अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं. उन्हें बिना किसी गारंटी के कम ब्याज दर पर 3 लाख रुपये का लोन दिया जाता है. 


इनको मिलता है लाभ


प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ इन व्यवसाययों से जुड़े लोग ले सकते हैं. जो अस्त्रकार, सुनार, गुड़िया और खिलौने बनाते हैं, जो माला, मूर्ति, बाल काटते हैं और जो जूता बनाने का काम करते हैं, जो लोहे का काम करते हैं, जो पत्थर तराशते हैं, जो हथौड़ा और टूलकिट बनाते हैं, जो फिशिंग नेट बनाते हैं, जो नाव बनाते हैं, जो ताला बनाते हैं, जो राजमिस्त्री हैं, जो कपड़े धोने काम करते हैं, जो कपड़े सिलते हैं,  जो टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाते हैं. यह सभी आवेदन कर सकते हैं. 


इस तरह करें आवेदन 


विश्वकर्मा योजना में जुड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए योजना के आधिकारिक पोर्टल pmvishwakarma.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.  या फिर इसके लिए आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जा सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.