महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर बलरामपुर जिले से होकर छपरा-लोकमान्य तिलक विशेष ट्रेन का संचालन तीन-तीन फेरों के लिए किया जाएगा। इससे यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: प्रकाशपर्व पर देवीपाटन दीपोत्सव में 11000 और विश्वेश्वर शिवमंदिर में जलाएं गए 6100 दीपक
मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने महापर्व छठ पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए छपरा-लोकमान्य पूजा विशेष ट्रेन का संचालन तीन-तीन फेरों के लिए किया गया है। ट्रेन संख्या 05113 3, 10 और 17 नवंबर को प्रत्येक रविवार छपरा से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करके मसरख, दिघवा दुबौली, थावे, पडरौना, कप्तानगंज, पिपराइच, गोरखपुर, आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी से होकर दोपहर 1.30 बजे तुलसीपुर और दोपहर 1.42 बजे बलरामपुर पहुंचेगी। बलरामपुर से गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, दूसरे दिन भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, नासिक, कल्याण से होकर सुबह पांच बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 05114 लोकमान्य तिलक से 4, 11 और 18 नवंबर को रात 8.15 बजे से चलेगी, जो थाणे, कल्याण, नासिक, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होते हुए तीसरे दिन रात 1.05 बजे गोंडा पहुंचेगी। गोंडा से रात 1.57 बजे बलरामपुर व रात 2.47 बजे तुलसीपुर स्टेशन पहुंचेगी। तुलसीपुर से बढ़नी, सिद्धार्थनगर, आनंदनगर, गोरखपुर, पिपराइच, कप्तानगंज, पडरौना, थावे, दिघवा दुबौली व मसरख से होकर रात 12.15 बजे छपरा पहुंचेगी। 22 कोच की यह त्योहार विशेष ट्रेन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी।