Balrampur News: बलरामपुर जिलें से दो फेरों के होकर गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन

छठ पर्व संपन्न होने के बाद अब यात्रियों के आवागमन के लिए बलरामपुर होते हुए विशेष ट्रेन संचालित होगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09093/09094 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-उधना सुपरफास्ट पूजा विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें में स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल, पर्ची के लिए नहीं लगानी पड़ेंगी लाइन



मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 09093 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 10 एवं 17 नवंबर प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह छह बजे प्रस्थान कर बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम से, कोटा, भरतपुर, मथुरा, दूसरे दिन कासगंज, फर्रूखाबाद, गुरसहायगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोण्डा होकर बलरामपुर सुबह 10.50 बजे, तुलसीपुर से 11.40 बजे पहुंचेगी, जो सिद्धार्थनगर व आनंदनगर से होकर गोरखपुर दोपहर 3.05 बजे पहुंचेगी। 


09094 गोरखपुर-उधना सुपरफास्ट अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 11 एवं 18 नवंबर प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से शाम 6.05 बजे प्रस्थान कर आनंदनगर, सिद्धार्थनगर से होकर तुलसीपुर से शाम 9.27 बजे और बलरामपुर से 10.19 बजे छटूेगी। गोंडा से रात्रि 11.27 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ रात 1.52 बजे से चलेगी, जो कानपुर सेंट्रल, गुरसहायगंज, फर्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा तथा सूरत से होकर तीसरे दिन उधना स्टेशन पर दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में 22 कोच लगाए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.