बलरामपुर जिले के बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर राजापुर भरिया जंगल के पास रविवार सुबह करीब 3 बजे एक ट्रक पलट गया। यह ट्रक दैनिक उपयोग वाले सामान और खाद्य पदार्थ लादकर पश्चिम बंगाल जा रहा था। ट्रक पलटने से नेशनल हाईवे पर करीब पांच घंटे तक जाम लगा रहा। सुबह आठ बजे के बाद क्रेन से ट्रक को हटाकर आवागमन बहाल कराया गया।
यह भी पढ़ें : WTC Points table: भारत ने गंवाया नंबर 1 का ताज, इस टीम ने किया पहले स्थान पर कब्जा
ट्रक चालक के अनुसार दैनिक उपयोग वाली वस्तु और खाद्य पदार्थ लादकर वह गाजियाबाद से पश्चिम बंगाल जा रहा था। रविवार सुबह धुंध के चलते कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। अचानक सामने से वाहन आते देख ब्रेक लगाया तो ट्रक पलट गया। बीच सड़क पर ट्रक पलटने से दाेनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम के चलते सड़क पर करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सड़क पर जाम लगने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने ट्रक में लदे सामान की पेटियों को निकलवाकर क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटवाया। सुबह करीब आठ बजे ट्रक हटने के बाद आवागमन बहाल हो सका।
नगर कोतवाल शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर भेज दी गई थी। ट्रक हटवाकर सुबह आठ बजे आवागमन बहाल करा दिया गया।