Balrampur News: 80 लाख रुपए की लागत से बनेंगे दो कंपोस्ट पिट प्लांट

बलरामपुर शहर के विभिन्न मोहल्लों से निकलने वाले गीले कचरे के निस्तारण को लेकर अब दो ओर माेहल्लों में कंपोस्ट पिट प्लांट का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 80 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। वर्तमान समय में अंधियारी बाग में एक कंपोस्ट पिट प्लांट का निर्माण चल रहा है।









नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य ने मंगलवार को बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर के सभी 25 वार्डों से रोजाना करीब 31 टन सूखा और गीला कचरा निकलता है। नगर पालिका प्रशासन सबसे पहले गीले कचरे का निस्तारण करके इसकी खाद बनाने की कवायद कर रहा है। इसके लिए नगर के मोहल्ला अंधियारीबाग में कंपोस्ट पिट प्लांट का निर्माण हो रहा है। गीले कचरे की अधिक मात्रा को देखते हुए शहर में दो और कंपोस्ट पिट प्लांट बनाने के लिए नगर पालिका ने प्रस्ताव भेजा था। 80 लाख रुपये के इस प्रस्ताव को स्वीकृति भी दे दी गई है।


ऐसे होगा निस्तारण

सबसे पहले एमआरएफ सेंटर पर नगर से निकलने वाले सूखा व गीले कचरे को एकत्र करवाया जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों की मदद से सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग करके गीले कचरे को कंपोस्ट पिट प्लांट में ले जाकर वहां बनाए गए गड्ढे में डालकर खाद बनाई जाएगी।


जल्द दूर होगी कचरे की समस्या

बलरामपुर नगर में तीन कंपोस्ट पिट बन जाने से रोजाना घरों व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कई टन गीले कचरे की समस्या पूरी तरह से समाप्त होने के साथ ही उससे बनने वाले खाद से पालिका के राजस्व में और बढ़ोतरी होगी। एमआरएफ सेंटर बनते ही सूखे कचरे की समस्या भी समाप्त हो जाएगी - डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.