Balrampur News: सड़क हादसे में दो की मौत, जाने कैसे हुआ यह हादसा?

बलरामपुर जिले के पचपेड़वा-बढ़नी मार्ग पर भैया दूज मनाने के लिए पंजाब से नेपाल स्थित घर जा रहे लोगों की कार शनिवार सुबह पचपेड़वा में राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर रामनगर के पास बस से टकरा गई। हादसे में नेपाल निवासी कार चालक समेत दो की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि चालक को झपकी आने के कारण गलत दिशा में कार जाने से हादसा हुआ है।




यह भी पढ़ें : UP News: जल्दी अमीर बनने के लिए युवक ने किया कुछ ऐसा, हैरान रह गई पुलिस




झपकी आने के कारण हुआ हादसा


थाना प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा अवधेशराज सिंह का कहना है कि शुक्रवार दोपहर दिनेश कार लेकर पंजाब के मोहाली से निकले थे। वह रास्ते में कहीं नहीं रुके। पूरी रात कार चलाने के कारण उन्हें झपकी आ गई। ऐसे में वह अपनी साइड से दूसरी साइड में चले गए। इसी वजह से हादसा हुआ है। मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। कार में दिनेश व उनकी पत्नी शारदा के अलावा अन्य तीन लोग सवारी के तौर पर सफर कर रहे थे।


हर कोई था हैरान


कार सवार नेपाल के रहने वाले थे लेकिन, वह पंजाब के मोहाली में रहते थे। वह भैयादूज मनाने नेपाल स्थित घर जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। कार की हालत देख हर कोई हतप्रभ था। एडीएम प्रदीप कुमार व एएसपी योगेश कुमार मौके पर पहुंचे। एसपी विकास कुमार ने भी हादसे के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही कपिलवस्तु के अधिकारियों से बात करके हादसे की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.