बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास आज सुबह रोडवेज बस और कार की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है। तो वही दो की हालात गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : UP News: नागिन ने इस वजह से घंटे भर में ले ली किसान की जान, हैरान कर देगी बदले की ये कहानी
घायलों का चल रहा इलाज
वहीं सड़क हादसे में कार चालक दिनेश बेलबासे पुत्र कुमार मधु बेलवासे निवासी बाड गंगा नगर पालिका वार्ड नंबर 09 बरदहवा पुलिस चौकी पिपरा जिला कपिलवस्तु नेपाल और अनिल सपकोरा पुत्र कलाधर शर्मा निवासी गैडाकोट छह नवल परासी बर्द घाट सुरता पूर्व जिला नवलगंज नेपाल की मौत हुई है। वही इस हादसे में शारदा बेलबासे व टेक बहादुर पुत्र देवबहादुर निवासी जीतपुर चार नम्बर पुलिस चौकी जीतपुर जिला कपिलवस्तु नेपाल घायल हुए है। जिनका इलाज चल रहा है।
अनिल के सिर में आयी गंभीर चोट से हुई मौत
पचपेड़वा थाना प्रभारी अवधेश राज सिंह ने बताया कि हादसे में अनिल सपकोरा की मौके पर ही दुर्घटना से उनके सिर पर आई गंभीर चोट के कारण मृत्यु हो गई। जबकि कार चालक दिनेश बेलबासे को घायल अवस्था में कार को कटवाकर उसमें से निकलवाकर इलाज के लिए सीएचसी पचपेड़वा भेजा गया था। जिनकी इलाज के दौरान सिर में आयी गंभीर चोट के कारण मृत्यु हो गई। वहीं घायल टेक बहादुर व धनकला को जिला मेमोरियल अस्पताल रेफर किया गया है। सभी लोग कार सवार नेपाल के रहने वाले है। जो पंजाब के महोली में रहते है। वह भैया दूज मनाने नेपाल घर जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ है। कार चालक को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा।
पचपेड़वा थाना प्रभारी का कहना है कि हादसे की क्या वजह रही। इसके बारे में जांच की जा रही है। अभी यह नहीं पता चल पाया किस कारण हादसा हुआ। वही मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मौके पर पुलिस की मौजूदगी है।