बलरामपुर जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 1 युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: अज्ञात वाहन और ई रिक्शा की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
शनिवार शाम करीब 7:30 बजे गौरा चौराहा से आ रही एक ट्रक ने बलरामपुर की तरफ जा रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक पर सवार दो युवकों में एक का सिर और पैर बुरी तरह कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवक को तत्काल एंबुलेंस से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों में गुस्सा और भय
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय निवासी अमन मिश्रा ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
पुलिस ने दी जानकारी
थाना गौरा चौराहा प्रभारी निरीक्षक आशीष वर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान झागुर, निवासी जरवा के रूप में हुई है। झागुर अपने साथी रमेश के साथ तिलक समारोह में शामिल होने जा रहा था। हादसे में झागुर की मौत हो गई, जबकि रमेश गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।