बलरामपुर जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: स्कूल बस और बाइक सवार में हुई टक्कर, दो की मौत
गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम सदवापुर निवासी सुग्रीव (30) बृहस्पतिवार की शाम करीब 6.30 बजे पिपरा बाजार से घरेलू सामान की खरीदारी करके बाइक से अपने घर लौट रहे थे। गौरा-बिस्कोहर मार्ग पर पिपरा बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हेलमेट न पहनने के कारण सुग्रीव के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। प्रभारी थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।