बलरामपुर जिले के कमदा और फतेहनगरा गांव के बीच रविवार को फिशिंग कैट के दो शावक दिखे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों शावकों को सोहेलवा जंगल में छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की तर्ज पर होगी यूपी बोर्ड के प्रश्नपत्रों की निगरानी
सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बरहवा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कमदा और फतेहनगरा के बीच रविवार की दोपहर रियाज अहमद को उनके धान वाले खेत में दो फिशिंग कैट के शावक दिखाई दिए। फिशिंग कैट के दो शावक दिखने से दोनों गांवाें के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने दोनों शावकों को पकड़ लिया। सुरक्षित ढंग से कमदा गांव के पास लाकर वन विभाग को सूचना दी। ग्रामीण दोनों को तेंदुए का शावक समझ रहे थे। सूचना पाकर बरहवा रेंज के रेंजर राकेश पाठक, वनदरोगा सूरज पांडेय, वन्यजीव रक्षक आशीष सिंह व बृजमोहन यादव की टीम पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने दोनों शावकों की पहचान जंगली फिशिंग कैट के रूप में की। वन विभाग की टीम ने दोनों को ले जाकर जंगल में छोड़ दिया है।