Balrampur News: क्या ख़राब किया गया सीसीटीवी कैमरा, पुलिस को मिले अहम सुराग

बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में सुदर्शनजोत निबोरिया गांव में मंगलवार की रात लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी करके पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक कई लोगों से पूछताछ की है। पास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फ़ुटेज को भी चेक किया गया है लेकिन सीसीटीवी कैमरा खाली मिला।




यह भी पढ़ें : UP News: पीएम मोदी करेंगे महाकुंभ का शुभारंभ, इस दिन आएंगे प्रयागराज



क्या कैमरा खराब था या किया गया


निबोरिया गांव के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर की जांच की गई, तो पुलिस को वह खाली मिला। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि सीसीटीवी कैमरा खराब था या किया गया है। वैसे पुलिस ने करीब पांच किमी की परिधि में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए अलग से पांच टीमों का गठन किया गया है।


खेत में मिली बीयर की बोतलें


सरोज सिंह की हत्या करने के बाद चोरों ने जिस खेत में चोरी की गई रिवाल्वर फेंकी थी, वहां से दो बीयर की खाली बोतलें मिली हैं। उसके पास में ही पुलिस को पान-मसाला का खाली पाउच भी मिला है।


सवालों के घेरे में अल्टो कार


पुलिस की नजर उस कार पर भी टिकी हुई है, जो वारदात वाली शाम को सुदर्शनजोत गांव के पास दिखाई पड़ी थी। उसमें सवार लोगों के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है। पुलिस ने अभी तक आसपास जिलों से भी संपर्क किया है।


डीआईजी कर रहे माॅनीटरिंग


पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के मामले की माॅनीटरिंग देवीपाटन रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को एसपी विकास कुमार ने तुलसीपुर थाने पहुंचकर जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि पुलिस सक्रियता से लगी हुई है, कुछ क्लू भी हाथ लगे हैं। पांच टीमें अनावरण के लिए प्रयास कर रही है। साथ ही सर्किल के सभी एसओ भी घटना के राजफाश के लिए लगाए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.