बलरामपुर जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भुजेहरा गांव में बुधवार की शाम करीब चार बजे धान काटकर लौट रहे युवक का पैर फिसलने से तालाब में गिर गया। जिसमें डूबने से युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने काफी देर तक उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो सके। 40 मिनट बाद शव को बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि 34 वर्षीय बालकराम मानसिक मंदित था।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: दिल्ली, लखनऊ रूट पर मारामारी, बढ़ाई गई ट्रेन और बसों की संख्या
भुजेहरा गांव में निब्बर पारल का घर तालाब किनारे स्थित है। उनका पुत्र बालक राम बुधवार को धान की फसल काटने खेत गया था। खेत से लौटते समय पैर फिसलने के कारण वह तालाब में गिरकर गहरे पानी में डूब गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। काफी देर प्रयास करने के बावजूद बालक राम को ग्रामीण ढूंड नहीं सके। 40 मिनट बाद गांव के गोताखोरों ने बालक राम का शव बाहर निकाला। बेटा फक्कड़ बालकराम के साथ रहता था। पत्नी मायके में है। हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंदराम ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।