बलरामपुर जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार देर रात बिजली का तार जोड़ते समय युवक को करंट लग गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर गांव के लोग जमा हो गए। ग्रामीण परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: सड़क हादसे में दो की मौत, जाने कैसे हुआ यह हादसा?
घटना हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र के हिंडुली कला गांव की है। गांव निवासी जग प्रसाद नारायण (26) शुक्रवार की रात करीब 9 बजे धान की मड़ाई करवाकर घर लौटा था। घर में बिजली नहीं आ रही थी। घर में अंधेरा था। मोबाइल जलाकर उसने देखा था तो मीटर से तार निकला था। वह तार जोड़ने लगा। इसी समय करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शिवपुरा लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन ने थाने में नहीं दी कोई तहरीर
लेखपाल अरिमा श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। सुबह ही शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक थाना गोविंद कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।