Balrampur News: डेमू ट्रेन की टक्कर से युवक हुआ घायल, हालत गंभीर

गोंडा-गोरखपुर वाया बढ़नी रेलमार्ग पर रविवार की सुबह तुलसीपुर-गैंसड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल हो गया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।




यह भी पढ़ें : Cricket News: जाने अपने घर में कैसे सीरीज हारी टीम इंडिया, यह हैं हार की 5 बड़ी वजह



कोतवाली गैंसड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनी कला निवासी रईस (35) रविवार की सुबह करीब 10.25 बजे गैसड़ी-तुलसीपुर रेलवे क्राॅसिंग के गेट संख्या 108 के पास गोंडा से नकहा जंगल जा रही डेमू ट्रेन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्टेशन अधीक्षक चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि रईस ट्रेन के आगे दौड़ रहा था। चालक ने गाड़ी को धीमा करके ब्रेक लगाया, इसके बाद भी इंजन से वह टकरा गया। एंबुलेंस बुलाकर उसे सीएचसी गैसड़ी भेजा गया है। सीएचसी गैसड़ी के अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि रईस की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया है।


पिता की डांट से था नाराज


रईस के भाई नसरुल्ला ने बताया कि शनिवार की रात किसी बात को लेकर पिता इदरीस ने उसे डांटा था। पिता की डांट फटकार से नाराज होकर वह सुबह ही गैसड़ी चला गया था। सुबह 10.30 बजे घरवालों को घटना की जानकारी मिली। जिला अस्पताल में हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.