बलरामपुर जिले से एक बड़ी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के समदा गांव में 8वीं की छात्रा की गला रेत हत्या कर दी गई। छात्रा शनिवार सुबह घर से स्कूल जा रही थी। तभी गांव के ही एक युवक रास्ते में उसे रोक कर वारदात को अंजाम दिया। यह हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते बताई जा रही है। मृतका के भाई के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर मेडिकल कॉलेज के सभी कमरों में लगेगा फायर सेफ्टी सिस्टम
धारदार हथियार से किया गया हमला
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के समदा गांव के 16 वर्षीय छात्रा मधु चौहान बलरामपुर सीएमएस स्कूल में कक्षा 8वीं की छात्रा थी। जिसको गांव के ही युवक धर्मपाल चौहान ने चाकुओं से हमला कर निर्मम हत्या किया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक मधु को आए दिन रास्ते में रोक करके बात करने को लेकर परेशान करता था। आज सुबह मधु स्कूल जा रही थी। तभी युवक रास्ते में रोक कर गला रेत दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन श्रावस्ती स्थित चिकित्सालय लेकर पहुंचे हैं। जहां पर डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। गांव के ही युवक ने वारदात को अंजाम दिया। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।