किसानों को सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी तभी मिलेगी, जब वह फार्मर रजिस्ट्री करा लेंगे। ऐसे में बिना कोई चूक किए संबंधित किसान 31 दिसंबर तक फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें। फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों की सम्मान निधि रुक सकती है। उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों की सभी जमीनों के रिकॉर्ड को आधार से लिंक कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, चार घायल, शव के ऊपर से निकले कई वाहन
इसके बाद किसानों का एक गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इससे किसानों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित करना अत्यंत सरल व सुलभ हो जाएगा। उन्हें बार-बार तहसील जाकर खतौनी की प्रमाणित प्रति लेने की आवश्यकता भी नहीं रहेगी। किसान वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in एवं मोबाइल एप के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा किसान जनसुविधा केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर एवं जमीन की सभी खतौनी लेकर अपना फाॅर्म रजिस्ट्री में दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री होना अनिवार्य है।