प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 मेले में श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। महाकुंभ मेले के लिए देवीपाटन परिक्षेत्र से 200 अनुबंधित बसों का संचालन होगा। जिससे महाकुंभ मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी नहीं होगी। महाकुंभ मेले के मद्देनजर प्रयागराज रूट पर 24 घंटें बसों का संचालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें के इन 75 गांवों में बनेगा अन्नपूर्णा भवन, राशन वितरण करने में मिलेगी सुविधा
एआरएम रुपईडीहा एवं नोडल अधिकारी देवीपाटन क्षेत्र रामप्रकाश ने बताया कि महाकुंभ में देवीपाटन क्षेत्र के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती से श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए 200 बसें लगाई गई हैं। इनमें गोंडा व बलरामपुर से 55, बहराइच से 70 व रुपईडीहा से 20 बसों का प्रयागराज के लिए संचालन किया जाएगा। बसों में दो-दो चालकों की भी व्यवस्था की गई है।
प्रयागराज के बेला कछार में मिलेंगी बसें
प्रयागराज के महाकुंभ मेले में देवीपाटन परिक्षेत्र से जाने वाली बसों का प्रयागराज के बेला कछार में बने अस्थायी बस स्टैंड पर ठहराव होगा। जिससे यात्रियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।