Balrampur News: बलरामपुर जिले के इस तहसील में 21 ग्राम पंचायतों को स्मार्ट सिटी के तौर पर किया जाएगा विकसित

बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील में 21 ग्राम पंचायत को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा। जिसको लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विभाग द्वारा विकासखंड उतरौला के 21 ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर ही विभिन्न प्रकार की सुविधा पहुंचाने के लिए स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की तैयारी चल रही है। जिससे शहरों की तरह ही ग्रामीणों को गांव में सुविधा मिलेगी जिससे गांव स्तर पर ही लोगों को काफी लाभ मिलेगा। विभाग इन 21 ग्राम पंचायत को सिटी के तौर पर विकसित करने की तैयारी में जुट गया है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: तार चुराकर भाग रहे बदमाशों की पलटी पिकअप



विकास खण्ड उतरौला के 21 ग्राम पंचायतों को सरकार की ओर से करोड़ों रुपए खर्च कर उसे स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चयन किया गया है। स्मार्ट सिटी बनने से शहरों की तरह गांवों में कही भी कूड़ा-कचरा इकट्ठा नहीं होगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए गए इस अभियान में शहरों की तरह गांव भी स्वच्छ व साफ-सुथरे दिखाई पड़ेंगे।


प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान मिशन के तहत शासन ने विकास खण्ड उतरौला के ग्राम पंचायत पिपरा राम, भैरमपुर, पेहर, रमवापुर कलॉ, रेंडवलिया, शेरगज ग्रिन्ट, देवरिया जंगली, जाफराबाद, नया नगर विशुनपुर आदि गांवों का चयन किया है। जहां पर इन ग्राम पंचायतों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.