प्रयागराज में होने वालें कुंभ मेले के लिए परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. विभाग इन रोडवेज बसों को भगवा रंग में रंगकर कुंभ मेले में भेजने की तैयारी में जुटा है. महाकुंभ में बलरामपुर जिलें से जाने वाले मेलार्थियों को बस के लिए अधिक देर तक प्रतीक्षा न करनी पड़े इसके लिए वर्कशाप में खड़ी 51 बसों का संचालन किया जाएगा. प्रयागराज के लिए बलरामपुर बस स्टेशन से 24 घंटे बस सेवा मिलेगी.
धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व वाले कुंभ मेले का आयोजन 12 वर्ष में एक बार होता है. दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल महाकुंभ 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा (Paush Purnima) के दिन से शुरू होगा. बलरामपुर जिलें से कुम्भ मेलें में भारी संख्या में यात्रियों की के जाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए बलरामपुर बस स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं.
बलरामपुर बस स्टेशन पर कुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए कर्मचारियों की सिफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई जाएगी. बस स्टेशन पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, ठंडक से बचाव के लिए अलाव व रात में ठहरने के लिए रैन बसरे का इंतजाम किया गया है.
यह भी पढ़े : Prayagraj Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में कब से शुरू होगा महाकुंभ, यहाँ देखें स्नान की तारीखें
बलरामपुर डिपो को मिली तीन नई बस
बलरामपुर डिपो में अब तक 81 बस थी. इनमें 70 बसें निगम की और 11 अनुबंधित थी. परिवहन निगम से बलरामपुर डिपो को तीन नई बसें मिली है. अब डिपो में 84 बस हो गया है. कुम्भ को देखते हुए 2 नई बसों की मांग और की गयी है.
महाकुंभ मेले को तीन चरणों में विभाजित किया गया है. पहला चरण 12 से 23 जनवरी तक, दूसरा चरण 24 से 7 फरवरी तक व तीसरा चरण 8 से 27 फरवरी तक होगा. इसको देखते हुए 51 बसों का संचालन किया जाएगा. मेलार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है.
- गोपी नाथ दीक्षित, क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक