बलरामपुर जिलें के हर्रैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवपुरा गांव में बृहस्पतिवार की रात एक युवक पंखे से लटका मिला। पंखे से लटके युवक को उतारकर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिले में पहली बार 5 केंद्रों पर होगी पीसीएस-प्री परीक्षा, 45 मिनट पहले बंद हो जाएगा परीक्षार्थियों का प्रवेश
बलरामपुर जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव निवासी राम निवास सैनी (28) ने बृहस्पतिवार की रात करीब आठ बजे कमरे को अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद पंखे से साड़ी का फंदा गले में डाल कर लटक गया। पिता रामजागे सैनी और अन्य परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर रामनिवास को पंखे से नीचे उतारा। और फिर उसके बाद निजी वाहन से सीएचसी शिवपुरा लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सक डॉ. प्रणव पांडेय ने राम निवास को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है।