Balrampur News: एक वर्ष पूर्व भी हुआ था दुर्व्यवहार, स्थानीय लोगों के सहयोग से हुआ था समझौता

बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत समदा लोनियनपुरवा गांव में शनिवार को स्कूल जा रही छात्रा की गला रेतकर हत्या कर देने के मामले में नई जानकारी सामने आई है। एकतरफा प्यार में सिरफिरा धर्मपाल अक्सर मधु को परेशान करता था। एक वर्ष पूर्व भी रास्ते में रोककर दुर्व्यवहार किया था। मामला बढ़ा तो परिजनों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। तब स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर सुलह समझौता करा दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने भी आरोपी को फटकार लगाई थी। अब एक वर्ष बाद उसने मधु को निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया। मधु का भाई हरीश चौहान पोस्टमार्टम हाउस में यह जानकारी देते हुए फफककर रो पड़ा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: सोहेलवा जंगल में फिर दिखे बाघ के पगचिह्न, जल्द ही टाइगर रिजर्व बनने की जगी आस



पांच दिन पहले ही आया था घर


मधु के पिता रामदीन मुंबई में नौकरी करते हैं। सिरफिरा धर्मपाल चौहान दिल्ली में रहकर पोओपी का काम करता था। पांच दिन पहले ही वह घर आया था। इस बीच उसने शनिवार सुबह वारदात को अंजाम दे डाला। ग्रामीणों के अनुसार जब वह मधु के शव को कंधे पर लादे गांव पहुंचा तो गर्दन से खून टपक रहा था। यह देख सभी दंग रह गए। कुछ लोगों ने धर्मपाल के कंधे से मधु को नीचे उतारा और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद धर्मपाल की पिटाई शुरू कर दी।


स्कूल के लिए घर से तीन किलोमीटर तक साइकिल से जाती थी


16 वर्षीय मधु बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती थी। गांव से करीब तीन किलोमीटर तक साइकिल से आती थी। इसके बाद बहराइच रोड पर ऐलहवा मोड़ के पास साइकिल खड़ी कर स्कूल बस से जाती थी। रोजाना की तरह ही वह शनिवार सुबह भी कॉलेज आ रही थी।


फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य


घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए है। ग्रामीणों के अनुसार गला रेतने के बाद धर्मपाल ने मधु के गर्दन पर कई वार भी किए थे। बचाव के कारण मधु के हाथ और पंजे पर भी चोट के निशान मिले।


एक वर्ष पूर्व मधु से दुर्व्यवहार की जानकारी नहीं है। अगर ऐसी स्थिति है तो इसकी अलग से जांच कराएंगे। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ चल रही है - नम्रिता श्रीवास्तव, एएसपी दक्षिणी बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.