बलरामपुर जिले में 75 गांवों में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण किया जाएगा। जिससे राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न लेने के लिए दूसरे गांव में भटकना न पड़े। इसके लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार के पहल पर गांव में माडल उचित दर दुकान (अन्नपूर्णा भवन) को जन पोषण केंद्र के रूप में विकसित करना है। इससे राशन कार्ड लाभार्थियों पोषणयुक्त खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। इसके लिए बलरामपुर जिले में चालू वर्ष में 75 माडल उचित दर दुकान (अन्नपूर्णा भवन) का निर्माण कराने का लक्ष्य मिला है।
यह भी पढ़ें : Gorakhpur News: कोहरे के कारण पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त की यह ट्रेनें
सचिव व ग्राम प्रधानों को दिए गए निर्देश
वित्तीय वर्ष 2023-24 में 72 अन्नपूर्णा भवन का निर्माण का लक्ष्य मिला था। इसमें से 18 गांवों में माडल उचित दर की दुकानें संचालित होने का दावा विभाग कर रहा है। जिला विकास अधिकारी व प्रभारी उपायुक्त मनरेगा कमलेश कुमार सोनी ने बताया कि प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष चयनित गांवों में माडल उचित दर दुकानों का निर्माण समय सीमा के अंदर पूरा कराने का निर्देश सचिव व ग्राम प्रधानों को दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के बाकी दुकानों का भी निर्माण कराने की हिदायत दी गई है। 18 दुकानों का निर्माण पूरा हो चुका है।
इन ब्लाकों में होगा अन्नपूर्णा भवन
अन्नपूर्णा भवन का निर्माण सदर ब्लाक में 10, हरैया सतघरवा में 10, तुलसीपुर में नौ, गैसड़ी में आठ, पचपेड़वा में आठ, उतरौला में आठ, श्रीदत्तगंज में आठ, रेहराबाजार में आठ, गैंडास बुर्जुग में छह माडल उचित दर दुकानें बननी है।