UP News : मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर और मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर के पहले कुलपतियों की नियुक्ति की गई है. प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एम०पी० अग्रवाल ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया है.
बलरामपुर के कोयलरा में निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह को बनाया गया है जो दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर है. वहीं मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर का पहला कुलपति शोभा गौड़ को बनाया गया है जो दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की पूर्व डीन शिक्षा संकाय प्रोफेसर है.
नए विश्वविद्यालय में 2025-26 से शुरू होगी पढ़ाई
यूपी में पिछले वर्ष योगी आदित्यनाथ सरकार ने बलरामपुर, आगरा और मिर्जापुर में तीन नए विश्वविद्यालय का गठन किया था. इन तीन नए विश्वविद्यालय में 2025-26 से पढ़ाई शुरू होगी. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम एक्ट के मुताबिक़ प्रदेश में बनने वाले किसी भी राज्य विश्वविद्यालय में प्रथम सत्र शुरू होने पर वहां शासन द्वारा प्रथम कुलपति को नियुक्त किया जाता है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मंजूरी मिलने के बाद दोनों ही विश्वविद्यालय में नए कुलपतियों की नियुक्ति कर दी है.