Balrampur News: 16.79 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बलरामपुर रेलवे स्टेशन बनकर तैयार, अब लोकार्पण की तैयारी

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बलरामपुर रेलवे स्टेशन को नया लुक दिया गया है। 16.79 करोड़ रुपये की लागत से बलरामपुर रेलवे स्टेशन को सिटी सेंटर के तौर पर विकसित किया गया है। रेलवे ने लोकार्पण की तैयारी शुरू कर दी है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था परिवार, इधर चोरों ने घर पर बोल दिया धावा



गोंडा-गोरखपुर लूप लाइन पर स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया था। इसके तहत अगले 50 वर्ष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बलरामपुर रेलवे स्टेशन के भवन में सुधार, नगर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को जोड़ने, मल्टीमॉडल कनेक्टविटी, दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाएं, पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था, रूफ प्लाजा का प्रबंध किया गया है।


स्टेशन तक पहुंचने का मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, प्रसाधन केंद्र, लिफ्ट/एस्केलेटर, निशुल्क वाई-फाई एवं एक स्टेशन एक उत्पाद जैसी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादों व हस्तशिल्पों को बढ़ावा मिलेगा। स्टेशन के मुख्य प्रवेश गेट के सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया गया है। स्थानीय कला एवं संस्कृति शामिल करके स्टेशन का सुंदरीकरण कराया गया है। परिसर में उन्नत लाइटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, एयर कंडीशनर, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एलईडी स्टेशन नाम पट्टिका, यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण कराया गया है।


12 जोड़ी ट्रेनों का होता है आवागमन


बलरामपुर स्टेशन से प्रतिदिन 12 जोड़ी एक्सप्रेस, सवारी और मालवाहक ट्रेनों का संचालन होता है। 800 से एक हजार यात्री यहां से दूसरे शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर व गोंडा के लिए जाते हैं। श्रावस्ती बौद्ध तीर्थ स्थल महज 17 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। ऐसे में विदेशी यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।



मंत्रालय से तय होगी लोकार्पण की तिथि


बलरामपुर रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का काम पूरा हो गया है। लोकार्पण कराने के लिए शीघ्र ही रेल मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी। रेल मंत्रालय से ही लोकार्पण कराने की तिथि तय की जाएगी - महेश गुप्त, जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.