बलरामपुर जिले में निर्माणधीन मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय में जुलाई 2025 से परास्नातक (पीजी) की कक्षाएं संचालित करने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शुक्रवार को मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के नवनियुक्त कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने मुलाकात की। मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि पहले सत्र में एमए और फिर बाद में बीए की कक्षाएं चलाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: देवीपाटन से अयोध्या और प्रयागराज तक का सफ़र होगा सुहाना
कुलपति ने बताया कि राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट के दौरान निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विश्वविद्यालय के नए सत्र संचालन के बारे में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। राज्यपाल ने मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के सुदृढ़ व्यवस्था व अकादमिक उन्नति के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कुलपति से बातचीत के दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ढांचा को मजबूत करने और सभी समितियों का गठन करने का सुझाव दिया। सबसे पहले कार्य परिषद समिति, वित्त परिषद समिति, प्रवेश समिति व परीक्षा समिति का गठन किया जाएगा। विश्वविद्यालय में प्रवेश व परीक्षा समितियां कक्षाओं के संचालन का निर्णय लेंगी। इसके बाद एकेडमिक काउंसिल समिति, बोर्ड ऑफ स्टडीज समिति व विशेषज्ञ समिति का भी गठन किया जाएगा।
कक्षाओं के संचालन पर राज्यपाल लेंगी निर्णय
कुलपति ने बताया कि मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय, बलरामपुर में प्रशासनिक कार्यों के साथ ही कक्षाओं के संचालन की भी व्यवस्था होगी। सभी समितियां मिलकर जुलाई 2025 से स्नातक व परास्नातक कक्षाओं के संचालन का निर्णय लेंगी। राज्यपाल के निर्देश पर सबसे पहले परास्नातक कक्षाओं का संचालन कराने की तैयारी की जा रही है, जिससे देवीपाटन मंडल के चारों जनपद बलरामपुर, गोंडा, बहराइच व श्रावस्ती के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने का मौका मिल सके।