Balrampur News: पर्याप्त जमीन के बावजूद 11 केवी लाइन के समीप बना दिया छात्रावास, कई पर गिर सकती हैं गाज

बलरामपुर जिले के डीएम पवन अग्रवाल का निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए ताबड़तोड़ निरीक्षण का क्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को हरैया सतघरवा विकासखंड में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हॉस्टल एवं डॉरमेट्री का निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाई में लगे ईटों की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त की। निर्माण सामग्री के गुणवत्ता की लैब जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया।




यह भी पढ़ें : Gorakhpur News: गोरखपुर गोंडा रेलखंड पर इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन, देखे पूरी लिस्ट



कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का छात्रावास 11 केवी लाइन के समीप बनाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब पीछे पर्याप्त जमीन पड़ी है। तो हाई टेंशन लाइन के समीप कैसे छात्रावास बना दिया गया। डीएम ने कमेटी बनाकर जांच कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें जिस भी स्तर से लापरवाही हुई है। ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.