तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर से राजमहल जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। सड़क चौड़ी होने से स्थानीय लोगों का आवागमन सुगम होगा।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड कुमार शैलेंद्र ने बताया कि देवीपाटन मंदिर से राजमहल जाने वाली सड़क पर किलोमीटर एक से किलोमीटर तीन तक चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का काम कराया जाना है। इस कार्य में करीब छह करोड़ 10 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया चल रही है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।