बलरामपुर जिलें में निर्माणधीन मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय, बलरामपुर की भूमि से बिजली के पोल और तार हटाने की तैयारी की जा रही है। इसकी जिम्मेदारी पावर कारपोरेशन के ट्रांसमिशन डिवीजन को सौंपी गई है। रेलवे से एनओसी के बाद पावर कारपोरेशन के सर्वे कर ब्योरा तैयार करेंगे।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: 3 करोड़ 92 लाख खर्च कर होगी नहरों के सिल्ट की सफाई, किसानों को मिलेगी सुविधा
बीते शनिवार की शाम को देवीपाटन मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील के निरीक्षण के बाद अब मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय की भूमि पर स्थित 132 केवीए विद्युत लाइन को हटाने की रणनीति तैयार की जा रही है। एक्सईएन पावर कारपोरेशन ट्रांसमिशन गोंडा मनोज ने बताया कि बिजली के पोल एवं तार को हटाने के लिए रेलवे से एनओसी लेना होगा। इसके बाद सर्वे कराकर मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की भूमि से बिजली के पोल व तार हटाने के लिए सर्वे किया जाएगा। एक्सईएन ने बताया कि एसडीओ ट्रांसमिशन अजय शंकर सिंह और जेई संजय मौर्य को रेलवे से एनओसी लेने और सर्वे कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान चलाकर समय पर कार्य पूरा करा लिया जाएगा, जिससे मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय निर्माण में कोई रुकावट न आए।
समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश
देवीपाटन मंडलायुक्त ने मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय का निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के एक्सईएन राजेश कुमार को बिजली के पोल हटवाने में मदद करने एवं निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया, जिससे समय पर परियोजना का काम पूरा कराया जा सके।