बलरामपुर के कोतवाली नगर अंतर्गत मोहल्ला पह्लवारा में रविवार (01 दिसम्बर) को शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिसमें तीन शिक्षकों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई. आसपास के लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया.
बलरामपुर के पहलवारा में यूपीटी के पास स्थित पांडेय निवास में हुई इस घटना में लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ. पांडेय निवास में तीनों शिक्षिकायें प्रतिभा वर्मा, चारू व आराधना किराये पर रहती हैं. रविवार को शाम में बाजार गई हुई थी. तभी प्रतिभा वर्मा के बंद कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई और चारू और आराधना के कमरे को भी अपनी चपेट में ले लिया.
करीब छह बजे आग लगने की घटना का पता चलने पर मोहल्लावासियों ने अग्निशमन विभाग व बिजली विभाग को घटना की सूचना दी. पहलवारा लाइन को बिजली विभाग ने बंद कर दिया और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोहल्लावासियों की मदद से आग पर काबू पाया. इस घटना में लगभग दो लाख रुपये का सामान जल गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.