Balrampur News: बलरामपुर मेडिकल कॉलेज के सभी कमरों में लगेगा फायर सेफ्टी सिस्टम

बलरामपुर जिले में नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) में बलरामपुर के नवागत प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी ने गुरुवार को एक बार फिर से मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज में अग्निशमन यंत्रों की गुणवत्ता परखी साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज के सभी कमरों में फायर सेफ्टी सिस्टम की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: एमएलके पीजी कॉलेज में संस्थापक सप्ताह समारोह का आयोजन 1 फरवरी से



बलरामपुर जिले के नवनियुक्त प्राचार्य ने बृहस्पतिवार को छह मंजिला मेडिकल कॉलेज के सभी कमरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आग से बचाव के लिए लगाए गए अग्निशमन यंत्रों व फायर सेफ्टी सिस्टम की गुणवत्ता परखी। कार्यदायी संस्था के सीनियर फोरमैन से आग से बचाव के लिए क्या-क्या इंतजाम किए गए हैं, उसके बारे में जानकारी ली।


बरती जा रही विशेष सतर्कता 


इसके बाद उन्होंने संयुक्त जिला अस्पताल में भी आग से बचाव के संसाधनों को देखा। अस्पताल में ज्वलनशील पदार्थ व खराब गुणवत्ता वाले लकड़ी के फर्नीचर को नियमानुसार कबाड़ घोषित करके अस्पताल से बाहर रखवाने का निर्देश दिया। कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग की बड़ी घटना होने के बाद शासन स्तर से विशेष सावधानी बरती जा रही है। ऐसे में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्राचार्य ने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के अनुसार सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। प्रधानाचार्य ने चिकित्सकों को बाहर की दवा और जांच भी न लिखने का निर्देश दिया। कहा कि मरीजों को सरकारी सेवाओं का लाभ दिया जाए। अस्पताल में जो भी दवाएं न हो, उसके लिए पहले ही डिमांड भेजा जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.