बलरामपुर जिले में पहली बार पीसीएस-प्री परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को जिलें के पांच केंद्रों पर होगी। इस दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर बुलाया गया है। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षार्थियों का केंद्र के अंदर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन और केंद्रों ने परीक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: प्रेम-प्रसंग में युवक ने की स्कूल जा रही छात्रा की गला रेतकर निर्मम हत्या
बलरामपुर जिले में बनाए गए पांच परीक्षा केंद्र
बलरामपुर जिले में पीसीएस प्री परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के वाणिज्य, कला और विज्ञान संकाय के साथ ही एमपीपी इंटर कॉलेज एवं बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 22 दिसंबर को दो पॉलियों में होने वाली परीक्षा में 2208 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर हर केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त सह केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है। हर केंद्र पर 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक कॉलेज के रहेंगे, जबकि 50 फीसदी अन्य कॉलेजों के रहेंगे।
जिला मुख्यालय पहुंची आयोग की टीम
पीसीएस-प्री परीक्षा को लेकर आयोग की टीम जिले में पहुंच गई है। आयोग की टीम व्यवस्था की मानीटरिंग कर रही है। पीसीएस प्री की परीक्षा जिले में पहली बार हो रही है। हर केंद्र पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जा रहे हैं। परीक्षा को लेकर अन्य प्रबंध किए गए हैं।
तैयार किया जा रहा यातायात प्लान
पुलिस प्रशासन ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर यातायात प्लान बनाने में जुट गया है। इसके लिए अलग से प्रबंध किए हैं। हर केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही अलग से यातायात का प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि लोगों को समस्या न हो।