Balrampur News: बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज मैदान में 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजित होगा हॉकी टूर्नामेंट

बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज के मैदान में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक महराजा सर बीपी सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इस टूर्नामेंट में देश की 14 नामचीन टीमें भाग लेंगी.



बलरामपुर में आयोजित हो रहे महराजा सर बीपी सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी टूर्नामेंट टूर्नामेंट की विजेता टीम को 75 हजार रुपये व उप विजेता टीम को 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में हॉकी इंडिया से जुड़े यूपी, महाराष्ट्र, चेन्नई व जालंधर आदि स्थानों के कई नामचीन खिलाड़ी शामिल होंगे.


यह भी पढ़े : बलरामपुर से वाराणसी के लिए एक और बस का जल्द शुरू होगा संचालन


इस टूर्नामेंट के सचिव व एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन इस बार कई मायनों में दर्शकों को हॉकी के प्रति आकर्षित करेगा. इसमें हॉकी इंडिया से जुड़े कई प्रमुख खिलाड़ी अपनी टीम की तरफ से हिस्सेदारी करेंगे.



ये टीमें होंगी शामिल

टूर्नामेंट में आईटीबीपी जालंधर, अश्वनी स्पोर्ट्स अकादमी कर्नाटक, यूपी पुलिस लखनऊ, बड़ौदा हाउस नई दिल्ली, रवि रोशन हॉकी अकादमी पटना, मेघबरन सिंह हॉकी अकादमी गाजीपुर, रवींद्रनाथ टेगौर विश्वविद्यालय भोपाल, नागपुर अकादमी नागपुर, नबाब इलेवन बलरामपुर, हॉकी अकादमी टीकमगढ़, हाॅकी अमरावती महाराष्ट्र, अवाडी पुलिस तमिलनाडु, स्टार इलेवन बलरामपुर व भुसावल रेलवे बॉय भुसावल की टीमों के बीच मुकाबला होगा.


85 वर्षों से आयोजित हो रहा हॉकी टूर्नामेंट

प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आरके मोहंता ने बताया कि एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर पिछले 85 वर्षों से यानी 1938 से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र, केडी सिंह बाबू सहित तमाम अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपनी हॉकी का जौहर दिखा चुके हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.