Balrampur News: पचपेड़वा में हुई घटना में मां ने छोटे बेटे का किया अंतिम संस्कार, बड़े बेटे का अभी नहीं चल सका पता.

बलरामपुर जिलें के पचपेड़वा थाना क्षेत्र अन्तर्गत शंकरपुर कला गांव में गुरूवार को मानसिक मंदित पिता ने अपने दो बेटों को नहर में फेंक दिया था. छोटे बेटे आनंद का शव पहले दिन ही मिल गया था जबकि कुछ पता नहीं चल सका है. मां संगीता ने शुक्रवार को छोटे बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया है. वह बड़े बेटे के मिलने का इंतजार कर रही हैं.



ग्राम प्रधान ब्रिज किशोर चौधरी ने बताया कि शंकरपुर कला गांव में मानसिक मंदित मुकेश गौतम ने अपने दोनों बेटों अमरेश (11) व आनंद (7) को बीते दिन राप्ती मुख्य नहर में फेंक दिया था। नहर के पास गन्ना लाद रहे संदीप यादव ने छोटे बेटे के शव को नहर से निकाल लिया था, जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद मां संगीता ने शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया। बड़े बेटे अमरेश की तलाश दूसरे दिन शुक्रवार को गोंडा से आई जल पीएसी की टीम करती रही। पूरे दिन कड़ी मशक्कत के बाद भी अमरेश का कोई पता नहीं चल सका है। मां, परिजन व ग्रामीण अमरेश के मिलने का इंतजार कर रहे हैं। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। मां संगीता का रो-रोकर हाल बेहाल है। परिजनों को सांत्वना देने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग जुट रहे हैं।


बड़े बेटे के सकुशल आने का इंतजार
मां संगीता को अपने बड़े बेटे अमरेश के सकुशल आने का इंतजार है। सिसकते हुए मां ने बताया कि उनका बड़ा बेटा घर वापस जरूर आएगा।



आरोपी से पूछताछ जारी
प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा थाना सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी पिता मुकेश गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अमरेश की तलाश जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.