बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुदर्शनजोत ग्राम पंचायत के निबोरिया गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज सिंह की हत्या व चोरी के मामले में मंगलवार को बलरामपुर पुलिस ने सीतापुर के तंबौर थाने के ठाकुरपुरवा निवासी दीपक वर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दीपक ने इस मामले में चोरी किए गए जेवरात को खरीदा था।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: विश्वविद्यालय की भूमि से हटेंगे बिजली के पोल
एएसपी योगेश कुमार ने बताया कि 12/13 नवंबर की रात महराजगंज तराई थाने के निबोरिया सुदर्शनजोत में सीढ़ी लगाकर घर में घुसे चोरों ने 70 वर्षीय पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज सिंह की हत्या कर दी थी। साथ ही आलमारी तोड़कर जेवरात, रुपये व रिवाल्वर चोरी कर लिया था। इस मामले में अखिलेश बहादुर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने चहलारी घाट बहराइच - रेऊसा मार्ग सीतापुर से दीपक वर्मा को गिरफ्तार किया है। बताया कि उसने चोरी की गई संपत्ति को खरीदा था। जांच में पाया गया कि पूर्व नियोजित तरीके से एक संगठित गिरोह के रूप में बछराज चौहान के साथ मिलकर दीपक वारदात को अंजाम देता है।
ये सामान हुए बरामद
पुलिस ने दीपक के पास से पीली धातु की चेन, अंगूठी, कान की बाली, नाक की नथिया, पायल सहित अन्य सामान बरामद करने का दावा किया है। बताया कि दीपक के ऊपर बलरामपुर के साथ ही लखीमपुर खीरी के ईसानगर, सीतापुर के सकरन, सिद्धार्थनगर के इटवा व चिल्हिया में भी अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
पहले ही पकड़ा जा चुका है मास्टरमाइंड
पुलिस ने इस मामले में 17 नवंबर की रात को जरवा में हुई मुठभेड़ में सीतापुर के तंबौर थाने के कोलगढ़ निवासी बछराज चौहान को गिरफ्तार किया था। इसके अगले दिन 18 नवंबर को वारदात में शामिल सीतापुर के तंबौर थाने के औरी साईपुर निवासी राज कुमार को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अभी एक अन्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।