Balrampur News: तेंदुए ने बकरी को बनाया निवाला, गांव में दहशत

सोहेलवा जंगल के समीपवर्ती गांवों में तेंदुए की दहशत लगातार बरकरार है। तुलसीपुर थाना क्षेत्र के जिगनिहवा गांव में शुक्रवार की सुबह एक बकरी को तेंदुआ उठा ले गया, इससे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने डीएफओ से गांव में पिंजरा लगवाने की मांग की है।




यह भी पढ़ें Balrampur News: बलरामपुर जिले के इस तहसील में 21 ग्राम पंचायतों को स्मार्ट सिटी के तौर पर किया जाएगा विकसित



ग्रामवासी जाकिर अली ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह बकरी चराने के लिए खेत में गया था। बकरी खेत पास ही घास चर रही थी, इतने में तेंदुआ आया और उसे उठा ले गया। शोर मचाने पर तमाम लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने पीछा किया तो तेंदुआ गन्ने के खेत में छिप गया। ग्रामीण सीके राना, अरुण कुमार, दुष्यंत कुमार गुप्त, खुर्शीद आलम व दलजीत सिंह आदि ने बताया कि तेंदुआ पिछले छह दिनों से गांव के आसपास दिख रहा है, इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीण तेंदुए के डर से शाम होते ही घर से बाहर नहीं निकलते हैं, बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं। इन लोगों ने डीएफओ से गांव में पिंजरा लगवाए जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.