बलरामपुर नगर में जाम की समस्या से निपटने के लिए सभी ई-रिक्शों का रूट तय कर दिया गया है। नगर की सड़कों पर दौड़ने वाले 2828 ई-रिक्शों पर वाहन मालिक और चालकों का ब्योरा अलग-अलग रंगों में दर्ज करा दिया गया है। दूसरे रूट पर ई-रिक्शा ले जाने पर तत्काल चालान कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: कोरोना काल के दौरान बंद हुई पैसेंजर ट्रेन का संचालन नहीं हुआ शुरू, यात्री परेशान
यातायात निरीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा से नगर में जाम और हो रहे सड़क हादसों को कम करने के लिए रूट तय कर दिया गया है। यातायात विभाग ने सभी ई-रिक्शों के क्रमांक, रूट और रंग भी निर्धारित किए हैं, जिसे पेंट की जगह स्टीकर से लिखा गया है। इसमें ई-रिक्शा मालिक और चालक का नाम एवं मोबाइल नंबर, रूट और पता भी लिखा दिया गया है। इससे ई-रिक्शा चालकों के साथ वाहन स्वामी का ब्योरा आसानी से मिल जाएगा और कार्रवाई की जा सकेगी। सभी ई-रिक्शा चालकों को निर्धारित रूट पर यात्रियों को लाने और ले जाने का निर्देश दिया गया है। दूसरे रूट पर पकड़े जाने पर तत्काल चालान कर दिया जाएगा।
इन रंगों से पहचाना जाएगा रूट
वीर विनय चौराहा से तुलसीपुर मार्ग पर चलने वाले ई-रिक्शों के रूट का नाम व नंबर पीले स्टीकर पर लिखा गया है।
बहराइच मार्ग पर चलने वाले ई-रिक्शाें के रूट का नाम पीला और नंबर नारंगी स्टीकर पर लिखा गया है।
गोंडा मार्ग पर चलने वाले ई-रिक्शों के रूट का नाम लाल और नंबर पीले स्टीकर पर लिखा गया है।