पूर्वोत्तर रेलवे ने कोहरे को देखते हुए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। एक दिसंबर से दो मार्च के बीच 22 ट्रेनें निरस्त रहेंगी और 36 ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : CUET UG: 12वीं में नहीं पढ़ा हो वह विषय तब भी उस विषय में विद्यार्थी दे सकते हैं CUET परीक्षा
निरस्त ट्रेनों में गोरखपुर से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस, नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस, गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनें शामिल हैं। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।
इन ट्रेनों के फेरे हुए कम
12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, 12530 लखनऊ जं.- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 12572 गोरखपुर- आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस, 15036 काठगोदाम- दिल्ली एक्सप्रेस, 15054 लखनऊ जं. छपरा एक्सप्रेस, 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस, 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 15119 बनारस- देहरादून एक्सप्रेस, 15119 बनारस देहरादून एक्सप्रेस, 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, 15127 बनारस नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस, 15160 दुर्ग छपरा एक्सप्रेस, 15903 डिब्रूगढ- चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
ये ट्रेनें इस दिन तक रहेंगी निरस्त
12583 लखनऊ जं. आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक।
2584 आनंद विहार टर्मिनल- लखनऊ एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक।
12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 27 फरवरी तक।
12596 आनंद विहार टर्मिनल- गोरखपुर एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 28 फरवरी तक।
15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक।
15058 आनंद विहार टर्मिनल- गोरखपुर एक्सप्रेस 04 दिसंबर से 26 फरवरी तक।
15059 लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 27 फरवरी तक।
15060 आनंद विहार टर्मिनल- लालकुआं एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 27 फरवरी तक।
15081 नकहा जंगल- गोमतीनगर एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 01 मार्च तक।
15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस 01 दिसंचर से 28 फरवरी तक।
12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 08 जनवरी तक।
12209 कानपुर सेंट्रल- काठगोदाम एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 25 फरवरी तक।
12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 24 फरवरी तक।
14213 वाराणसी जं. बहराइच एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक।
14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 01 मार्च तक निरस्त।
14523 बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक।
14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 25 फरवरी तक।
14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 07 दिसंबर से 22 फरवरी तक।
14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 07 दिसंबर से 22 फरवरी तक।
14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 02 मार्च तक।
14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।