बलरामपुर डिपो को चालकों की लापरवाही के चलते राजस्व का नुकसान हो रहा है। 26 नवंबर को डिपो के संविदा चालकों ने तय मानक के औसत से 185 लीटर डीजल अधिक खर्च दिया है। अधिक डीजल खर्च करने वाले 18 संविदा चालकों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है। संतोषजनक जवाब न देने पर चालकों के मानदेय से वसूली करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही साथ मार्ग परिवर्तन की किए जाने की भी चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें : UP News: ट्रेनों की रफ़्तार बढ़ाने के लिए ट्रेनों में लगेंगी फॉग सेव डिवाइस
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) बलरामपुर डिपो गोपीनाथ दीक्षित ने रोडवेज बसों में डीजल खर्च की समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि संविदा चालक शिवपूजन सिंह ने नौ लीटर, बृजेश यादव ने 10 लीटर, अभिमन्यु मिश्र, सुरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार दुबे व रमाशंकर पाठक ने आठ-आठ लीटर डीजल औसत से अधिक खर्च किया है। संविदा चालक राम सजीवन कनौजिया ने 15 लीटर, राकेश कुमार ने पांच लीटर, शिवकुमार ने 10 लीटर, रमाकांत मौर्य ने 16 लीटर, संतोष कुमार ने सात लीटर व फूल सिंह ने 17 लीटर डीजल अधिक खर्च कर दिया है। संविदा चालक गंगाराम शुक्ल ने सात लीटर, दिनेश कुमार सिंह ने 11 लीटर, उमाकांत कसौधन ने 10 लीटर, संजय तिवारी प्रथम ने 13 लीटर, सदानंद सिंह ने 15 लीटर व अभिमन्यु मिश्र ने 10 लीटर डीजल अधिक खर्च किया है। डीजल खर्च की औसत में सुधार न होने पर एकमुश्त रिकवरी के साथ मार्ग परिवर्तन करने की चेतावनी दी गई है।