Balrampur News: बलरामपुर में अब 24 घंटे मिलेगी पेयजल की सुविधा, नगर पालिका परिषद की ओर से की जा रही कुछ ऐसी व्यवस्था

बलरामपुर शहर के लोगों को अब 24 घंटे पेयजल की सुविधा मिलेगी। इसके लिए नगर पालिका परिषद बलरामपुर में शेष बचे नौ वार्डों में मिनी सोलर नलकूप प्लांट लगाने को स्वीकृति मिल गई है। इससे पहले 16 वार्डों में पहले ही मिनी सोलर नलकूप प्लांट लगाया जा चुका है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: कृषि यंत्रों की खरीद पर मिलेगा 80 प्रतिशत का अनुदान, जाने कैसे करें आवेदन



बलरामपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर के सभी वार्डों में मिनी सोलर नलकूप प्लांट लगाने की योजना बनाई गई थी। पहले चरण में 16 वार्डों में मिनी सोलर नलकूप प्लांट लगाने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, जिसे शासन ने मंजूर करके नलकूप लगाने की अनुमति दे दी थी, इसे शुरू करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त नगर में शेष बचे नौ वार्डों में भी मिनी सोलर नलकूप प्लांट लगाने का प्रस्ताव बनाकर बीते दिनों भेजा गया था, जिसे शासन स्तर से स्वीकृति मिल गई है।


24 घंटे मिलता है पानी


नगर निवासी वीरेंद्र, विजय, सद्दाम, इजहार ,वसीम और नदीम आदि का कहना है कि पहले दिन और रात में ही नगर पालिका द्वारा निर्धारित समय पर ही टोटियों से पानी मिलता था, अब वार्डों में मिनी सोलर नलकूप प्लांट के लग जाने से कोई भी व्यक्ति किसी भी समय नलकूप से पानी ले सकता है, इससे काफी सुविधा है।


इन स्थानों पर लगेंगे मिनी सोलर नलकूप प्लांट


नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा नगर के 25 वार्ड में से 16 वार्ड में मिनी सोलर नलकूप प्लांट लगवाया जा चुका है। शेष बचे गदुरहवा दक्षिणी, नौशहरा चिकनी, अंधियारी बाग, अस्पताल वार्ड पुरैनिया, नई बाजार उत्तरी, नगर पालिका वार्ड गोविंद बाग बलुहा व गदुरहवा उत्तरी वार्ड में नलकूप लगाया जाना है। इसका काम जल्द ही शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.