बलरामपुर जिले में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के चूल्हाभारी मोड़ पर शुक्रवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद कई अन्य वाहन भी युवक के ऊपर से गुजर गए, जिससे शव बुरी तरह कुचल गया। ग्राम चौकीदार ने थाने को सूचना दी। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि ग्राम चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: दैवीय आपदा निधि के पैसे को अवसर में बदलने वाला ग्राम प्रधान गिरफ्तार
दूसरी घटना में बैंक मैनेजर की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर
दूसरी दुर्घटना बलरामपुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के धुसाह मोड़ पर हुई। बैंक मैनेजर की चौपहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
तीसरी घटना में श्रावस्ती से आ रहे वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गोपियापुर क्षेत्र में श्रावस्ती से आ रहे एक वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इनमें से एक युवक के सिर में गहरा जख्म है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटनाओं ने बलरामपुर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
कोतवाली नगर थाना प्रभारी निरीक्षक और कोतवाली देहात थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीनों मामलों की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।