Balrampur News: बलरामपुर जिलें के पांच केंद्रों पर पीसीएस-प्री परीक्षा का आयोजन कल, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

बलरामपुर जिले में पहली बार पीसीएस-प्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बलरामपुर शहर के पांच परीक्षा केंद्रों पर रविवार को दो पालियों में हाेने वाली पीसीएस प्री की परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। शुक्रवार को डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करके प्रबंधों का जायजा लिया। परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने परीक्षा के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी की है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई ई-केवाईसी कराने की डेट



एमएलके पीजी कॉलेज के कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय, एमपीपी इंटर कॉलेज एवं बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज को पीसीएस प्री के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में कुल 2208 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को लेकर आयोग की टीम भी यहां पर पहुंच गई है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को केंद्रों पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचने को कहा गया है। केंद्र पर 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक बाहरी नियुक्त किए जाएंगे। इसको लेकर तैयारी की गई है।


सभी केंद्रों पर रहेगी पुलिस कर्मियों की तैनाती


बलरामपुर जिले में पीसीएस प्री की परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जा रहा है। साथ ही शहर के चौराहों पर भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि परीक्षार्थियों को कोई समस्या न हो। वहीं, यातायात को लेकर कोई समस्या न हो, इसके लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर परीक्षा अवधि में शहर में प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी की गई है। यातायात प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि रूट डायवर्जन तैयार किया जा रहा है। शनिवार यानी आज इसे जारी किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.