Balrampur News: कोरोना काल के दौरान बंद हुई पैसेंजर ट्रेन का संचालन नहीं हुआ शुरू, यात्री परेशान

कोरोना काल से पूर्व गोरखपुर-डालीगंज एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन वाया बढ़नी होकर चल रही थी, जिसे कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। ट्रेन का संचालन बंद होने से बलरामपुर जिले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने फिर से ट्रेन संचालन की मांग उठाई है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: सोहेलवा जंगल में फिर दिखे बाघ के पगचिह्न, जल्द ही टाइगर रिजर्व बनने की जगी आस



व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रमेश पाहवा व महामंत्री विजय अग्रवाल, नगर अध्यक्ष संजय शर्मा, युवा अध्यक्ष राजन जायसवाल व विनोद आदि ने रेलवे के उच्चाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा है कि काेरोना काल से पूर्व बलरामपुर से होकर गोरखपुर-डालीगंज वाया बढ़नी पैसेंजर ट्रेन का संचालन होता था, जिसका संचालन काफी दिनों से बंद है। जिले के व्यापारियों को लखनऊ, गोंडा, बाराबंकी, बढ़नी, सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़ और गोरखपुर तक आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन का संचालन शुरू होने से जिले के लोगों की समस्याएं दूर होंगी।


पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्त ने बताया कि ट्रेन संचालन के संबंध में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अशोक मार्ग हजरतगंज लखनऊ काे पत्र भेजना होगा, तभी उनकी समस्या पर विचार किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.