पूर्वोत्तर रेलवे ने गोंडा-बरूआचक स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण किया गया है। यह जानकारी रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।
यह भी पढ़ें : UP News: डिप्टी सीएम की बड़ी कार्रवाई, श्रावस्ती के सीएमओ समेत दो डॉक्टर निलंबित
मार्ग परिवर्तन करके चलाई जाने वाली ट्रेनें
आनंद विहार टर्मिनस एक, आठ एवं 15 दिसंबर को को चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-राधिकापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएंगी।
28 नवंबर को चलने वाली नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
नई दिल्ली से 28 नवंबर पांच, 12 व 19 दिसंबर को चलने वाली नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी- गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
मथुरा जं. से 29 नवंबर दो, चार, छह, नौ, 11, 13, 16 व 18 दिसंबर को चलने वाली मथुरा जं. छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
आनंद विहार टर्मिनस 29 नवंबर तथा छह ब 13 दिसंबर को चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।