बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर को विकसित करने के लिए 50 एकड़ जमीन खरीद को लेकर कवायद तेज हो गई है। इसको लेकर आई एक आपत्ति का निस्तारण करने के बाद जमीन क्रय करने की प्रक्रिया को लेकर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। प्रशासनिक अधिकारी जल्द ही बजट जारी होने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश के इन जिलों के रोड़वेज बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा विकसित
तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर धाम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान है। चैत्र और शारदीय नवरात्र में देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं। देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद का गठन प्रदेश सरकार ने किया है। काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की तर्ज पर पर्यटन विकास कराने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके विकास के लिए 50 एकड़ जमीन क्रय की जानी है।
पर्यटन विभाग ने जारी किया था गजट
पर्यटन विभाग ने जमीन को लेकर गजट जारी कर आपत्ति मांगी थी। इस पर आई एक आपत्ति का जिला स्तरीय समिति ने निस्तारण करके रिपोर्ट शासन को भेजी है। इसके बाद यह माना जा रहा है कि जल्द ही जमीन क्रय को लेकर बजट जारी होगा। बजट जारी होते ही यहां जमीन खरीद की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने राजस्व व पर्यटन विभाग को आवश्यक प्रबंध अभी से ही करने को कहा है। सहायक पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि देवीपाटन तीर्थ विस्तार में किसानों से खरीदी जाने वाली भूमि की आपत्ति निस्तारित हो चुकी है
शासन को भेजा गया भूमि खरीद का प्रस्ताव
पर्यटन विभाग से गजट कराने के बाद देवीपाटन तीर्थ विस्तार के लिए भूमि की खरीद में जाने वाली सिर्फ एक आपत्ति का निस्तारण कराकर शासन को ब्योरा उपलब्ध करा दिया गया है। भूमि खरीद के लिए शीघ्र ही शासन से बजट मिलने की उम्मीद है। बजट आने के बाद तत्काल भूमि खरीद शुरू करा दी जाएगी - पवन अग्रवाल, डीएम बलरामपुर